Lalu Yadav के बयान पर KC Tyagi ने कहा, “यह सरकार 5 साल चलेगी”

Lalu Yadav के बयान पर KC Tyagi ने कहा, “यह सरकार 5 साल चलेगी”

संपूर्ण क्रांति राष्ट्रीय मंच के द्वारा आपातकाल काला दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर केसी त्यागी ने कहा कि आज आपातकाल के समय लोकतंत्र सेनानी जो लोग जेल गए थे उन्हें सम्मानित किया गया है। उन्होंने बताया किस तरीके इमरजेंसी के समय लोगों को जबरदस्ती जेल में डाला गया था। नसबंदी कराई गई थी। आज उन्हीं स्वतंत्रता सेनानियों को यहां पर सम्मानित किया गया है। उन्होनें लालू यादव के बयान पर कहा कि मौजूदा सरकार के पास पूर्ण बहुमत है। बहुमत का आंकड़ा है। यह सरकार पूरे 5 साल चलेगी।br br #JDU #Emergency #KCTyagi #JantaDalUnited #BiharPolitics #IndianPolitics


User: IANS INDIA

Views: 17

Uploaded: 2024-07-06

Duration: 00:34

Your Page Title