Watch Video: स्कूटी पर बहन को ले जा रहे व्य​क्ति से बदसलूकी, घटना सीसीटीवी में कैद हुई

Watch Video: स्कूटी पर बहन को ले जा रहे व्य​क्ति से बदसलूकी, घटना सीसीटीवी में कैद हुई

जैसलमेर में स्कूटी पर अपनी बहन को छोड़ने जा रहे एक​ व्य​क्ति के साथ तीन युवओं ने बदसलूकी की। ​जिंदानी चोकी के समीप हुई यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पीडि़त सुशील भाटिया ने बताया कि उसकी बहन शारदा भाटिया को स्कूटी पर घर छोड़ने जा रहा था । रात करीब साढ़े दस बजे तीन युवकों ने मोटरसाइकिल से स्कूटी को टक्कर मार दी। आरोप है कि तीनों शराब पीए हुए थे। स्कूटी को नुकसान होने के बावजूद उन्होंने युवकों को जाने दिया, लेकिन उन युवकों ने एक ओर युवक के साथ वापस लौटकर उन पर हमला कर दिया। हमले में उनके रिश्तेदार अ​भिषेक भाटिया को भी पत्थ् र लगे । इस दौरान भीड़ जमा हो गई। इस दौरान एक युवक जसवंत उनकी गिरफ्त में आ गया। पुलिस की पूछताछ में उसने अपने तीन सा​थियों के नाम, पूनमसिंह, सोनू व भाखर बताएं है।


User: Patrika

Views: 419

Uploaded: 2024-07-06

Duration: 01:30

Your Page Title