PM ना Manipur जाना चाहते हैं, ना उस पर कुछ बोलना चाहते हैं: Fakhrul Hasan Chand

PM ना Manipur जाना चाहते हैं, ना उस पर कुछ बोलना चाहते हैं: Fakhrul Hasan Chand

राहुल गांधी मणिपुर का दौरा कर रहें हैं वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस के दौरे पर है इस पर समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता फखरुल हसन चांद ने कहा, समाजवादी पार्टी इंडिया गठबंधन लगातार मणिपुर का मुद्दा उठाती रही है, मणिपुर की जनता को कैसे इंसाफ मिले, कैसे उनके जख्मों पर मरहम लगे इसका प्रयास बीजेपी सरकार को करना चाहिए था लेकिन वो प्रयास कभी होते नहीं दिखे. भारतीय जनता पार्टी ने कभी मणिपुर का मुद्दे पर ध्यान नहीं दिया. जो राहत पहुंचानी चाहिए थी, जो कदम उठाए जाने चाहिए थे वो बीजेपी नहीं किया. उन्होंने कहा विपक्ष के नेता लगातार मणिपुर का मुद्दा उठाते रहे हैं और मणिपुर जाते रहे हैं.


User: IANS INDIA

Views: 8

Uploaded: 2024-07-08

Duration: 01:17