Akhnoor में लड़कियों के लिए Air Rifle और Pistol प्रतियोगिता का आयोजन

Akhnoor में लड़कियों के लिए Air Rifle और Pistol प्रतियोगिता का आयोजन

कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ पर भारतीय सेना ने पल्लनवाला सेक्टर के आखिरी सीमावर्ती गांव में लड़कियों के लिए एयर राइफल और पिस्टल प्रतियोगिता का आयोजन किया। परिणामस्वरूप, लगभग 50 लड़कियों ने प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रतिभागी मोनिका ने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा, मैं सेना की पहल से बहुत उत्साहित हूं। इस कार्यक्रम ने मुझे आत्मविश्वास दिया है और मुझे अपने भीतर एक नई प्रतिभा को पहचानने में मदद की है। मैं इस कौशल को आगे बढ़ाना चाहती हूं और राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर नाम कमाना चाहती हूं।br br #Akhnoor #IndianArmy #Trainning #RifleTraining #PistolTrainning #GirlEmpowerment


User: IANS INDIA

Views: 4

Uploaded: 2024-07-13

Duration: 01:58