दिल्ली ज़ू में अब पर्यटक को मिलेगी ऑडियो गाइड टूर की सुविधा,जानवरों और पक्षियों के बारे में ऑडियो के मध्यम से मिलेंगी अहम जानकारी

दिल्ली ज़ू में अब पर्यटक को मिलेगी ऑडियो गाइड टूर की सुविधा,जानवरों और पक्षियों के बारे में ऑडियो के मध्यम से मिलेंगी अहम जानकारी

audio guide tour facility in Delhi Zoo : दिल्ली जू लगातार पर्यटकों की सुविधाओं को बेहतर बनाने में जुटा रहता है. इसी कड़ी में br दिल्ली के नेशनल जूलॉजिकल पार्क में ऑडियो गाइड टूर  की व्यवस्था शुरू होने जा रही है.इसके तहत एंट्री गेट पर मोबाइल में क्यूआर कोड को स्कैन करना होगा. इसके बाद ऑप्शन आएगा कि आप दिल्ली ज़ू 1 घंटे, 2 घंटे या 3 घंटे के लिए घूमना चाहते हैं. समय सेलेक्ट होने के बाद रूट बनेगा. इसके बाद पर्यटक जिस जानवर या पक्ष पक्षी के बाड़े के पास जाएंगे. उसके बारे में ऑडियो स्टोरी सुन सकेंगे.


User: ETVBHARAT

Views: 73

Uploaded: 2024-07-14

Duration: 04:35

Your Page Title