BJP नेता Sanjai Jaiswal ने कहा, “अपराधियों को बढ़ावा दे रहे हैं Tejaswi Yadav”

BJP नेता Sanjai Jaiswal ने कहा, “अपराधियों को बढ़ावा दे रहे हैं Tejaswi Yadav”

बिहार में विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी के पिता की हत्या मामले पर पटना में बीजेपी नेता संजय जायसवाल ने कहा की यह दुखद है, दुर्घटना हुई है, अपराध हुआ है। हर अपराधी पकड़ा जाएगा। अपराध रुकना चाहिए लेकिन इस सरकार में बात यही है कि अपराधियों को खोज के नहीं ला सकते हैं। किसी भी अपराधी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। तेजस्वी के बयान पर कहा, इसी राज्य में उनके घर से किडनैपिंग के फोन आते थे और उनके घर से हत्या का आर्डर आता था। नीतीश कुमार जी के समय या तो गिरफ्तारी हुई या फिर एनकाउंटर हुआ या अपराधी राज्य छोड़कर भाग गए। तेजस्वी अपराधियों को बढ़ावा दे रहे हैं।br br #SanjaiJaiswal #Bihar #Crime #RJD #JDU #NitishKumar #BiharPolitics


User: IANS INDIA

Views: 7

Uploaded: 2024-07-17

Duration: 00:55

Your Page Title