Devshayani Ekadashi : देवशयनी एकादशी पर श्रीहरि विट्ठल के भजनों से गूंजा मंदिर

Devshayani Ekadashi : देवशयनी एकादशी पर श्रीहरि विट्ठल के भजनों से गूंजा मंदिर

Devshayani Ekadashi : देवशयनी एकादशी (आषाणी एकादशी) के अवसर पर 17 जुलाई को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के तात्यापारा हनुमान मंदिर में महाराष्ट्र मंडल के विभिन्न केंद्रों की महिलाओं ने भजनों की प्रस्तुति दी। बुधवार को सुबह 10 बजे से 12 घंटों का अखंड सामूहिक भजन-कीर्तन हुआ। इस आयोजन में महाराष्ट्र मंडल के सभी 16 महिला केंद्रों की सभासदों ने समान ड्रेस कोड के साथ सामूहिक भजन-कीर्तन कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। महाराष्ट्र मंडल की महिला प्रमुख विशाखा मदन तोपखानेवाले ने बताया कि मंडल की ओर से बूढ़ापारा, सिविल लाइन्स, अमलीडीह, टाटीबंध, कोटा, सरोना, वल्लभनगर, मोवा-दलदल सिवनी, तात्यापारा, चौबे कॉलोनी- सुंदरनगर, अंवति विहार, शंकरनगर, देवेंद्रनगर केंद्रों की महिलाओं ने भजनों की संगीतमय प्रस्तुति दी।


User: Patrika

Views: 298

Uploaded: 2024-07-17

Duration: 01:08

Your Page Title