Darbar Hall और Ashok Hall का नाम बदले जाने पर केंद्रीय मंत्री Jayant Chaudhary ने दी प्रतिक्रिया

Darbar Hall और Ashok Hall का नाम बदले जाने पर केंद्रीय मंत्री Jayant Chaudhary ने दी प्रतिक्रिया

केंद्रीय कौशल विकास व उद्यमिता मंत्री जयंत चौधरी ने कहा है पूरे देश के लिए बड़ी उपलब्धि है और खास तौर पर नौजवानों के लिए वित्त मंत्री ने बजट के भाषण के बाद जिस बात पर बल दिया और जिस योजना का उन्होंने जिक्र किया आज इस योजना से जो जुड़ी हमारी स्कीम है अब उसे साढे सात लाख तक कर दिया गया है। पहले कुछ सीमित बैंक की भागीदारी थी लेकिन आज बड़े-बड़े बैंक ग्रामीण क्षेत्रों में जो शाखाएं हैं, जो एनबीएफसी हैं उनको भी इस योजना से जोड़ा गया है। बजट को लेकर विपक्ष की प्रतिक्रिया पर जयंत चौधरी ने कहा कि मैं सबसे अपील करूंगा कि बजट के स्पीच पर ना जाएं बजट की स्पीच बहुत बेहतरीन थी। बजट के जो दस्तावेज हैं वह बहुत खास हैं खासतौर पर सांसद को ये जरूर पढ़ना चाहिए। वहीं दरबार हॉल का नाम बदलने को लेकर उन्होंने कहा कि नाम एक पहचान का हिस्सा होता है। कुछ राज्य में जो विपक्षी पार्टी है वह विरोध करती हैं कि आप केंद्रीकरण कर रहे हैं आप भाषा को हम पर थोप रहे हैं।br br #jayantchaudhary #skilldevelopmentministry #skilldevelopmentandentreprenuership #budget2024 #darbarhall


User: IANS INDIA

Views: 2

Uploaded: 2024-07-25

Duration: 04:01