West Bengal में Bangladeshi घुसपैठियों के मुद्दे पर BJP सांसद ने CM Mamata को घेरा

West Bengal में Bangladeshi घुसपैठियों के मुद्दे पर BJP सांसद ने CM Mamata को घेरा

पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार से बीजेपी के सांसद मनोज तिग्गा ने बजट को लेकर कहा कि ये बजट जाट संप्रदाय के सभी लोगों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। विरोधी होने के कारण केवल विरोध करना नहीं चाहिए। यह बजट देशहित का बजट है। 2047 को विकसित भारत बनाने का बजट है और सभी को इस बजट का सम्मान करना चाहिए। मनोज तिग्गा ने कहा है कि बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष ने हमारा उत्तर बंगाल जो विगत 34 वर्षों में वामपंथियों के शासनकाल में उपलब्ध रहा है। अभी भी वहां विकास नहीं है। अगर आप वेस्ट बंगाल जाएंगे तो वहां आपको एक अच्छा अस्पताल नहीं मिलेगा न्यूरोलॉजिस्ट नहीं मिलेगा कोई व्यवस्था अस्पताल में नहीं मिलेंगे। झारखंड के बीजेपी सांसद द्वारा उठाए गए सवाल पर उन्होंने कहा कि उन्होंने बिल्कुल वाजिब सवाल उठाया है जो झारखंड में हो रहा है वही बंगाल में भी हो रहा है बांग्लादेश से सटे इलाकों में वहां पर मुसलमानों की संख्या बढ़ रही है मेरे इलाके में मुस्लिम लड़के आदिवासी लड़कियों से शादी कर रहे हैं।br br #Unionbudget2024 #westbengal #bjpmp #manojtigga #bjp #alipurduar #mamatabanerjeebr br


User: IANS INDIA

Views: 24

Uploaded: 2024-07-26

Duration: 02:52

Your Page Title