सोची-समझी रणनीति थी ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने के लिए: Chirag Paswan

सोची-समझी रणनीति थी ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने के लिए: Chirag Paswan

नीति आयोग की बैठक पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, "ये गलत आरोप है कि नीति आयोग की बैठक में किसी का माइक बंद कर दिया गया। वहां पर माइक का कंट्रोल उस जगह बैठे इंसान का होता बाकि किसी का नहीं होता है। तो ये बात बोलना झूठ है, उन्होंने कहा, जिस तरह से पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी आक्रामक तरीके से बैठक छोड़कर चली गईं, मुझे लगता है कि यह व्यवहार गलत था। ऐसा लगता है जैसे यह विपक्ष की सोची-समझी रणनीति थी - ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने के लिए ये साजिश की गई थी। अगर किसी राज्य को लगता है कि उनके साथ अन्याय हुआ है, तो नीति आयोग वह मंच है जहां आप उस मुद्दे को उठा सकते हैं। किसी भी राज्य को अगर लगता है की उनके साथ गलत हुआ है तो नीति आयोग ही वही मंच है जहां पर आप प्रधानमंत्री के सामने अपनी बात रख सकते थे ।br br #MamataBanerjee #ChiragPaswan #Bihar #Budget2024br


User: IANS INDIA

Views: 19

Uploaded: 2024-07-28

Duration: 03:08

Your Page Title