बदमाशों का दुस्साहस : धारदार हथियारों से सो रहे परिवार पर जानलेवा हमला, तीन जने गंभीर घायल... देखें वीडियो ....

बदमाशों का दुस्साहस : धारदार हथियारों से सो रहे परिवार पर जानलेवा हमला, तीन जने गंभीर घायल... देखें वीडियो ....

थाना क्षेत्र के बल्लभग्राम गांव की अरावली पर्वतमाला के पास अनवर के कुएं के समीप रात को गहरी नींद में सो रही सुनीता और दो बेटों पर धारदार हथियार से अज्ञात 2 जनों ने हमला कर दिया। जिससे महिला के गाल पर, बेटे अर्जुन के गाल व होंठ पर तथा दूसरे बेटे करण की हाथ की अंगुली पर हमला किया गया। तीनों का अलवर जिला अस्पताल में इलाज जारी है। घटना शनिवार रात करीब साढ़े बारह से एक बजे के बीच की बताई जा रही है। घटना के बाद चीख पुकार सुन आए लोगों ने एम्बुलेंस 108 की सहायता से घायलों को खैरथल के सैटेलाइट अस्पताल पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें अलवर के सरकारी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।


User: Patrika

Views: 17

Uploaded: 2024-07-28

Duration: 00:25

Your Page Title