Kalikesh Narayan Singh Deo ने IANS को कहा, 'Shooting इस बार Olympics में अच्छा करेगा'

Kalikesh Narayan Singh Deo ने IANS को कहा, 'Shooting इस बार Olympics में अच्छा करेगा'

आईएएनएस से खास बातचीत में भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) के कार्यवाहक अध्यक्ष कलिकेश नारायण सिंह देव ने मनु भाकर की जीत पर कहा, यह इंडिया का पहला मेडल है पेरिस में, और शूटिंग में 12 साल बाद मेडल मिला है तो खुशी का माहौल है, टीम में काफी उत्साह है I उन्होंने कहा, कल भी जो खिलाड़ियों का प्रदर्शन था उसमें हमारी मिक्स एयर राइफल टीम नंबर 6 पर आई थी I सरबजोत सिंह भी पिस्टल शूटर है वो एक ही इंनर पॉइंट से बच गए I सभी शूटर्स का काफी अच्छा प्रदर्शन रहा है आज मनु भाकर को मेडल मिला है और आगे भी काफी मौके हमें मिलेंगे अच्छा प्रदर्शन करने के लिए I साथ ही कलिकेश नारायण सिंह देव ने कहा, हमारे दो शूटर्स ने कल फाइनल के लिए क्वालीफाई किया है, जिसको लेकर हमारे शूटर्स काफी उत्साहित हैं और अच्छे प्रदर्शन की संभावना है और मुझे लगता है शूटिंग इस बार ओलंपिक में अच्छा करेगाIbr br br #Olympics #Shooting #IANSinOlympics #KalikeshNarayanSinghDeo #KalikeshNarayanSinghDeoexcusive #NationalRifleAssociationofIndia #NRAI #SarabjotSinghbr


User: IANS INDIA

Views: 8

Uploaded: 2024-07-29

Duration: 01:05