Rajyasabha में Sudhanshu Trivedi ने Delhi Coaching Centre मामले में उठाए चार बड़े सवाल

Rajyasabha में Sudhanshu Trivedi ने Delhi Coaching Centre मामले में उठाए चार बड़े सवाल

राजधानी दिल्ली के राजेंद्र नगर में राव आईएएस कोचिंग सेंटर में जलभराव से तीन छात्रों की मौत का मामला संसद में भी गूंज रहा है। राज्यसभा में बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि पूरा बेसमेंट जिस तरीके 2-3 मिनट के अंदर पानी से भर गया इसमें दो तीन पक्ष हैं, पहला बेसमेंट के अंदर काम करने की परमिशन किस विभाग ने दी, दूसरा यदि वो अनुमति दी गई तो क्या उसके बाद कोई जांच नहीं हुई, तीसरा यदि उसके ऊपर कोई शिकायत की गई तो कोई कार्रवाई की गई या नहीं और चौथा आसापास के सीवरों की सफाई की गई या नहीं इस बारे में जानकारी सदन जानने की आवश्यकता रखता है क्योंकि इन चारों चीजों ने मिलकर उन तीन बच्चों की जान के साथ खिलवाड़ किया है।br br br #sudhanshutrivedi #bjp #delhi #coachinginstitute #rajyasabha #parliamentsession


User: IANS INDIA

Views: 10

Uploaded: 2024-07-29

Duration: 02:48

Your Page Title