जमीन विवाद में गई विवाहिता व उसके दो बच्चों की जान

जमीन विवाद में गई विवाहिता व उसके दो बच्चों की जान

भीलवाड़ा। सुभाषनगर थाना क्षेत्र के सालरा में जमीन विवाद से उपजे गृहकलेश से क्षुब्ध विवाहिता ने पुत्री व पुत्र के साथ कुएं में छलांग लगा दी। तीनों की मौत हो गई। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद तीनों शव बाहर निकाले गए।br br थाना प्रभारी शिवराज गुर्जर ने बताया कि सालरा निवासी राजू देवी (30) पत्नी उदयलाल गाडरी के बेटी राधिका (07) व चार माह के बेटे हनुमंत के साथ घर में सोमवार सुबह नजर नहीं आई। परिजनों ने तलाश की। घर से करीब 500 मीटर दूर गाड़री के खेत पर राजूदेवी का शव दिखा। इस जानकारी पर समूचा गांव स्तब्ध रह गया। br br राजूदेवी के पुत्र व पुत्री के साथ कुएं में छलांग लगा कर जान देने की सूचना पर पुलिस उपाधीक्षक सदर श्याम सुंदर विश्नोई व थाना प्रभारी मय जाप्ते पहुंचे। ग्रामीणों व दमकल की मदद से तीनों शव निकाले। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए।br br मृतका के भाई भगवान गाड़री ने राजू देवी के पति उदयलाल, ससुर बद्रीलाल आदि के खिलाफ राजू को बच्चों समेत आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मामला दर्ज कराया। थाना प्रभारी ने बताया कि रविवार रात पति व पत्नी के बीच झगड़ा हो गया था। संभवतया इसी से क्षुब्ध होकर उसने दो बच्चों के साथ खुदकुशी की।


User: Patrika

Views: 13

Uploaded: 2024-07-29

Duration: 00:19

Your Page Title