CII की Post Budget Conference में PM Modi ने बताया 10 साल में कितना बढ़ा देश का बजट

CII की Post Budget Conference में PM Modi ने बताया 10 साल में कितना बढ़ा देश का बजट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजधानी दिल्ली में बिजनेस ऑर्गेनाइजेशन सीआईआई की पोस्ट बजट कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि 2014 में जब पिछली सरकार का आखिरी बजट आया था, डॉ मनमोहन सिंह जी की सरकार का लास्ट बजट वो 16 लाख करोड़ रुपए का था। आज हमारी सरकार में ये बजट तीन गुना बढ़कर 48 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। 2004 जब अटल जी की सरकार गई तब यूपीए सरकार की शुरुआत हुई और यूपीए सरकार के पहले बजट में कैपिटल एक्पेंडिचर करीब 90 हजार करोड़ रुपए था। दस साल सरकार चलाने के बाद यानि 2014 में यूपीए सरकार का दसवां साल था अपने कैपिटल एक्सपेंडिचर का बजट 2 लाख करोड़ रुपए तक पहुंचा पाई थी और आज कैप एक्स 11 लाख करोड़ रुपए से भी ज्यादा है।br br #pmnarendramodi #pmmodispeech #cii #postbudgetconference #delhi #indianeconomybr br


User: IANS INDIA

Views: 1

Uploaded: 2024-07-30

Duration: 02:59