VIDEO: सचिवालय से सीएम का आदेश, मंत्री ने खोला मेटूर बांध से पानी

VIDEO: सचिवालय से सीएम का आदेश, मंत्री ने खोला मेटूर बांध से पानी

चेन्नईसेलम. मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने धान की फसल की सिंचाई के लिए किसानों की मांग को ध्यान में रखते हुए सचिवालय से रविवार सुबह आदेश दिए थे कि मेटूर के स्टेनली बांध से पानी खोल दिया जाए। इस आदेश की तुरंत तामील में नगर प्रशासन मंत्री के. एन. नेहरू मेटूर के स्टेनली बांध पर गए और पुष्पों की वर्षा करते हुए बांध के कपाट खोल दिए। कावेरी डेल्टा के किसानों में इस वजह से हर्ष की लहर दौड़ पड़ी। उल्लेखनीय है कि मेटूर बांध से सिंचाई के लिए पानी छोडऩे की परम्परागत तारीख 12 जून है लेकिन जलाशय के सूख जाने की वजह से इस बार नियत तारीख पर कपाट नहीं खोले गए थे।br br सीएम के आदेश होने के साथ ही नेहरू विभागीय अधिकारियों के साथ बांध पर गए और पानी खोलने की औपचारिकता पूरी की। अधिकारियों ने बताया कि पहले चरण में 12 हजार क्यूबिक फीट पानी छोड़ा जाएगा और फिर पानी की उपलब्धता के आधार पर धीरे-धीरे इसे बढ़ाया जाएगा।br 17 जुलाई से पानी की आवकbr br मेटूर बांध में 17 जुलाई से लगातार जलस्तर बढ़ रहा है। लोक निर्माण विभाग के अनुसार 120 फीट की क्षमता वाले इस बांध में करीब 110 फीट पानी आ चुका है। कर्नाटक में भारी बरसात के बाद चारों प्रमुख बांध भरे हुए हैं और लगभग 1.


User: Patrika

Views: 14

Uploaded: 2024-07-30

Duration: 02:20