Pakistan में फंसी Farzana की Bharat सरकार से मदद की गुहार

Pakistan में फंसी Farzana की Bharat सरकार से मदद की गुहार

मुंबई की फरज़ाना बेगम ने 2015 में पाकिस्तान के युसूफ मिर्ज़ा इलाही से अबू धाबी में शादी की थी। शादी के बाद फरज़ाना का आरोप है की उसे किसी बहाने से युसूफ पाकिस्तान ले आया। युसूफ और फरज़ाना के 2 बेटे हैं। फरज़ाना का कहना है की उसका पति युसूफ पहले भी कई शादियां कर चुका है और बच्चे पैदा करके पत्नी और बच्चों को छोड़ के चला जाता है। फरज़ाना का आरोप है उसका पति युसूफ अपने दोनों बच्चों के साथ अबू धाबी भाग गया है। 10 जुलाई को फरज़ाना अपने बच्चों से मिली थी उसके बाद से बच्चों के साथ कोई संपर्क नहीं हुआ है। फरज़ाना ने लाहौर की एक कोर्ट में अपनी गुहार लगायी है जिसकी सुनवाई 15 अगस्त को की जाएगी। फरज़ाना ने अपने बच्चों को पाने के लिए पाकिस्तान और भारत सरकार से मदद की गुहार लगायी है।br br #Pakistan #FarzanaBegum #India #Marriage #IndiaPak #IndianEmbassy #mumbaipolice


User: IANS INDIA

Views: 52

Uploaded: 2024-07-30

Duration: 01:41