Barnala के Akshdeep Singh का खेत के कच्चे रास्तों से Paris Olympic तक का सफर

Barnala के Akshdeep Singh का खेत के कच्चे रास्तों से Paris Olympic तक का सफर

बरनाला जिले के गांव काहनेक के रहने वाले अक्षदीप सिंह जिले के पहले युवा हैं जो फ्रांस की राजधानी पेरिस में हो रहे ओलम्पिक खेलों में देश के लिए दौड़ेंगे। इस मामले पर अधिक जानकारी देते हुए माता-पिता और कोच ने बताया कि अक्षदीप सिंह 2014 से वॉकिंग रेस का अभ्यास कर रहे हैं। अपने खेत के कच्चे रास्तों और गांव की सड़कों पर की गई कड़ी मेहनत का ही नतीजा है कि अक्षदीप अब देश के लिए ओलंपिक खेलों में भाग ले रहे हैं। रांची में आयोजित 10वीं इंडियन ओपन वॉकिंग रेस में अक्षदीप सिंह ने 20 किमी वॉकिंग रेस को 1 घंटे 19 मिनट 55 सेकेंड में पूरा कर न सिर्फ जीत हासिल की बल्कि नेशनल रिकॉर्ड भी बनाया जिसके बाद उसने ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर लिया। अक्षदीप पिछले 4 साल से बेंगलुरु स्थित स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया में लगातार ओलम्पिक की तैयारी कर रहे हैं। अक्षदीप ने कहा कि वह ओलंपिक में अपना दम ख़म दिखाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं और इस बार वह देश के लिए मेडल जरूर लेकर आऐंगे। वहीं उन्होंने बताया कि आज अक्षदीप की जीत के लिए पूरे गांव और परिवार द्वारा गुरुद्वारा साहिब में अरदास करवाई गई है और वाहेगुरु से अरदास की गई है कि अक्षदीप ओलम्पिक में देश के लिए गोल्ड मेडल जीते।br br #Olympic #ParisOlympic #Olympicgames #IndiaAtOlympic #AkshdeepSingh


User: IANS INDIA

Views: 28

Uploaded: 2024-07-31

Duration: 05:25

Your Page Title