Mahashivratri पर Haridwar के दक्ष प्रजापति मंदिर में शिव भक्तों ने Bholenath का किया जलाभिषेक

Mahashivratri पर Haridwar के दक्ष प्रजापति मंदिर में शिव भक्तों ने Bholenath का किया जलाभिषेक

आज महाशिवरात्रि है ऐसे में हरिद्वार के कनखल में स्थित श्री दक्ष प्रजापति मंदिर में भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए सुबह से ही शिव भक्तों का तांता लगा हुआ है । पौराणिक कथाओं के अनुसार भगवान शिव श्री दक्षिणेश्वर महादेव मंदिर जो की भगवान शिव की ससुराल माना जाता हैं सावन का पूरा महीना वह यही वास करते हैं और यही से सृष्टि का संचालन करते हैं। यही वजह है कि श्रद्धालु महाशिवरात्रि के इस पावन पर्व पर भगवान भोलेनाथ के दर्शन करने के लिए तड़के से ही लाइनों में लगकर भोलेनाथ का जलाभिषेक करने का इंतजार कर रहे हैं। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने मंदिर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हुए है।br br #mahashivratri2024 #shivtemples #Bholenath #DakshPrajapatitemple #haridwar


User: IANS INDIA

Views: 19

Uploaded: 2024-08-02

Duration: 01:13

Your Page Title