Manu Bhaker और Sarabjot Singh को मेडल दिलाने वाले कोच को मिला घर गिराने का नोटिस

Manu Bhaker और Sarabjot Singh को मेडल दिलाने वाले कोच को मिला घर गिराने का नोटिस

पेरिस ओलंपिक में मनु भाकर और सरबजोत सिंह को ब्रॉन्ज मेडल दिलाने वाले राष्ट्रीय पिस्टल शूटिंग कोच समरेश जंग पर मुसीबत टूट पड़ी। दिल्ली में सिविल लाइंस के खैबर पास इलाके में सैंकड़ों घरों पर बुलडोजर चलने का खतरा मंडरा रहा है जिनमें समरेश जंग का घर भी शामिल है। लैंड एंड डेवलपमेंट ऑफिस के नोटिस और अनाउंसमेंट के बाद लोगों में भारी आक्रोश है। समरेश जंग ने बताया कि भारतीय निशानेबाजों के दो ओलंपिक पदक जीतने के उत्साह के बाद, मैं ओलंपिक से घर लौटा ही था कि मुझे निराशाजनक खबर मिली कि मेरा घर और इलाका दो दिनों में ध्वस्त कर दिया जाएगा। कोई उचित सूचना या नोटिस नहीं दिया गया है। 75 साल से यहां रह रहे परिवार 2 दिन में कैसे खाली कर सकते हैं ? यह चौंकाने वाली बात है।br br #Shootingcoach #samareshjung #olympics2024 #parisolympics2024 #shooting #sarabjotsingh #manubhakerbr br


User: IANS INDIA

Views: 6

Uploaded: 2024-08-02

Duration: 06:00