Varanasi में देव दीपावली तक Tent City संग Hot Air Balloon की तैयारी

Varanasi में देव दीपावली तक Tent City संग Hot Air Balloon की तैयारी

वाराणसी में पर्यटन विभाग के अधिकारी राजेन्द्र कुमार रावत ने बताया कि वाराणसी में एक बार फिर टेंट सिटी बसाई जाएगी। इस बार गंगा पार नहीं बल्कि भगवान बुद्ध के उपदेश स्थली सारनाथ और बाबतपुर के करीब इसे बनाने का प्लान पर्यटन विभाग तैयार कर रहा है। इस टेंट सिटी में पर्यटकों को फाइव स्टार होटल जैसी सुविधाएं मिलेंगी। बता दें कि पिछले साल गंगा पार रेत पर देश का पहला आध्यात्मिक टेंट सिटी बसाया गया था जिस पर एनजीटी ने रोक लगा दी। लेकिन 2024 में एक बार फिर पर्यटन नीति के तरह टेंट सिटी बसाई जाएगी। इसे फाइनल होने में 2 से 3 महीने का टाइम लगेगा। साथ ही हॉट एयर बलून भी लाया जाएगा। टेंट सिटी और हॉट एयर बलून देव दीपावली तक पूरा होने की उम्मीद है।


User: IANS INDIA

Views: 5

Uploaded: 2024-08-03

Duration: 02:12

Your Page Title