Kerala: Wayanad Landslide में लापता मजदूरों के परिजनों से मिलने पहुंचे Chirag Paswan

Kerala: Wayanad Landslide में लापता मजदूरों के परिजनों से मिलने पहुंचे Chirag Paswan

केरल के वायनाड में बीते दिनों हुई भारी बारिश और लैंडस्लाइड में वैशाली के लापता पांच मज़दूर में से दो मिल गए हैं। जबकि अब भी तीन लापता हैं। जंदाहा प्रखंड के रामपुर चकलाला निवासी दो लोग रंजीत पासवान और साधु पासवान जबकि गरौल के एक बिजनेसिया पासवान लापता हैं। घटना के पांचवे दिन बाद भी कोई पता नहीं चल पाया है। तीनों के गांव के पूरे तरह से मातमी सन्नाटा पसरा है। इसी बीच स्थानीय लोगों के अलावा राजनेताओं द्वारा पीड़ित परिजनों से मिलकर सांत्वना दिए जाने का सिलसिला भी जारी हो गया है। घटना के बाद परिजनों से संपर्क टूट जाने के बाद परिजनों का रो रोकर बूरा हाल हो गया है। पांच दिनों से चूल्हे नहीं जले हैं। वही पड़ोस के घरों में भी लोगों का खाना पीना दुश्वार हो गया है। पीड़ित स्वजनों के रोने चिल्लाने से माहौल गमगीन बना है।br br #Kerala #Landslide #Wayanad #ChiragPaswan #Chiragbr


User: IANS INDIA

Views: 18

Uploaded: 2024-08-03

Duration: 01:20

Your Page Title