Watch Video: रामदेवरा में झमाझम बारिश, किसानों के चेहरे खिले

Watch Video: रामदेवरा में झमाझम बारिश, किसानों के चेहरे खिले

धार्मिक नगरी रामदेवरा में सोमवार को जमकर बारिश से पूरा क्षेत्र पानी पानी हो गया। गत दो दिनों से रामदेवरा में हो रही रिमझिम बरसात के साथ बादलों की घटाघोप से मौसम सुहावना बना हुआ है। सोमवार को अल सुबह से काली घटाओं के साथ रिमझिम बरसात का दौर दोपहर तक चला। अपराह्न 4 बजे मौसम ने अचानक पलटा खाया, जिससे रामदेवरा और आस पास के क्षेत्र में जमकर बरसात हुई। आमजन को भीषण गर्मी और उमस से राहत मिली। घरों की छतों पर बनाए परनालों से बरसाती पानी पूरे वेग के साथ बहा, वही मुख्य बाजार में बरसाती पानी की निकासी की उचित व्यवस्था नहीं होने से बाजार में पानी पानी हो गया। लोगों को बाजार में सावधानी पूर्वक बरसाती पानी के बीच चलना पड़ा।श्रावण माह में बारिश ने जहां एक ओर किसानों के चेहरों पर मुस्कान ला दी है, वहीं दूसरी ओर कस्बे और गांवों में जल-भराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। कस्बे से लेकर गांवों तक हर जगह पानी भर गया है। कस्बे के निचले क्षेत्र में पानी घरों में घुसने से ग्रामीण परेशान हैं। उधर, ग्रामीण क्षेत्रों के खड़ीन और तालाब लबालब हो गए हैं। लंबे समय के बाद झमाझम बारिश ने क्षेत्र के ग्रामीणों और किसानों को खुशी का अवसर दिया है। शाम तक तक बारिश का दौर जारी रहा।


User: Patrika

Views: 121

Uploaded: 2024-08-05

Duration: 00:22

Your Page Title