‘AAP’ नेता Kuldeep Singh ने पूछा, “LG बताएं दोषियों पर कब करेंगे कार्रवाई?”

‘AAP’ नेता Kuldeep Singh ने पूछा, “LG बताएं दोषियों पर कब करेंगे कार्रवाई?”

‘आप’ नेता कुलदीप सिंह ने कहा दिल्ली के लोगों को परेशानी करने काम उपराज्यपाल के जरिये बीजेपी करती है। फिर चाहे मोहल्ला क्लिनिक में दवाईयों की सप्लाई रोकना हो। एलजी किसी ना तरीके से वो दिल्ली सरकार के काम को रोकने का काम कर रहे है। 4 अगस्त को एलजी जंगपुरा विधानसभा में गए। बारापुला के पास गए थे। वहां पर 400 वेंडर जो पिछले 40 साल से अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे थे। लेकिन उनके एक दौरे के बाद उनको वहाँ से हटा दिया। एलजी को पता होना चाहिए कि टाउन वेंडिंग का नियम है। आप जब से एलजी की सीट पर बैठे हो तब से आप लोगों को हटाने का काम कर रहे हैं।br br #Delhi #AAP #AamAdmiParty #KuldeepSingh #DelhiPolitics #LG


User: IANS INDIA

Views: 7

Uploaded: 2024-08-06

Duration: 01:17