15 August पर तिरंगा फहराने को लेकर Kejriwal के पत्र पर Virendra Sachdeva ने साधा निशाना

15 August पर तिरंगा फहराने को लेकर Kejriwal के पत्र पर Virendra Sachdeva ने साधा निशाना

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा उपराज्यपाल वीके सक्सेना को 15 अगस्त के दिन खुद की जगह आतिशी के तिरंगा फहराने को लेकर लिखे गए पत्र पर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने निशाना साधते हुए कहा है अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दें, कार्यवाहक मुख्यमंत्री आतिशी को घोषित करें उसके बाद आतिशी झंडा फहराएं हमें कोई आपत्ति नहीं है। अरविंद केजरीवाल ने अगर पत्र लिखा है तो मुझे लगता है कि वह अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं। अगर पत्र ही लिखना था तो विजय नायर का नाम लिखते वही झंडा फहराते। अगर ऐसे ही किसी का नाम लेना है तो अरविंद केजरीवाल विजय नायर या विभव कुमार का नाम ले लेते।br br #arvindkejriwal #atishi #aapgovernment #delhilg #independenceday #virendrasachdeva #delhibjpbr br


User: IANS INDIA

Views: 4

Uploaded: 2024-08-07

Duration: 02:00

Your Page Title