IANS Exclusive: मुकेश सहनी का बड़ा बयान, "हम इंडिया गठबंधन के साथ मजबूती से खड़े हैं"

IANS Exclusive: मुकेश सहनी का बड़ा बयान, "हम इंडिया गठबंधन के साथ मजबूती से खड़े हैं"

मुकेश सहनी ने IANS को दिए Exclusive इंटरव्यू में कहा कि "कुछ पोर्टल के जरिए कुछ मीडिया वालों के जरिए यह खबर फैलाई गई कि हम किसी और पार्टी में शामिल नहीं होने जा रहे हैं। हम इंडिया गठबंधन के साथ मजबूती से हैं और बिहार में अगली सरकार हम तेजस्वी यादव के नेतृत्व में सरकार बनाएंगे। मजबूती से सामाजिक न्याय बढ़ाने के लिए आगे आएंगे और इसके लिए संघर्ष करते रहेंगे। किसी का कोई ऑफर नहीं चाहिए किसी का कोई साथ नहीं चाहिए, अगर भाजपा से कुछ चाहिए तो वह निषाद का आरक्षण चाहिए, 2014 में वादा किया, 2015 में वादा किया, 2020 में वादा किया। वह अपना वादा पूरा करें और आरक्षण लागू करें अन्यथा हम लोगों ने संघर्ष का रास्ता चुने ही है, संघर्ष करेंगे सरकार बनाएंगे और अपने अधिकार पाएंगे और हम लोग तेजस्वी यादव के साथ मजबूती से खड़े है। किसी अन्य दल में जाना अभी तक हमारी कोई चर्चा नहीं है।" साथ ही अपने पिताजी की हत्या पर उन्होंने कहा कि "पिछले महीना एक घटना घटी मेरे पिताजी के साथ, उनकी हत्या हो गई थी। उसी को लेकर राज्य में जितने भी लीडर है पक्ष में हो या विपक्ष में हो हम दोनों गठबंधन में काम कर चुके हैं उस दुख की घड़ी में बहुत सारे नेता हमारे घर पर मिलने के लिए आए, जो घर पर नहीं आ सके वह पार्टी कार्यालय में आकर मिले साथ में मिलकर काम किए हैं सबका साथ मिला। देश के प्रधानमंत्री हो या अमित शाह, लालू यादव हो तेजस्वी यादव हो सब का साथ मिला सभी का फोन आया, सभी लोग मिले राजनीतिक दृष्टिकोण से अगर बात की जाए तो हम इंडिया गठबंधन के साथ हैं मजबूती से लड़ाई लड़ेंगे और खुद की सरकार बनाएंगे।br br #mukeshsahni #bihar #indiaalliance #tejashwiyadavbr


User: IANS INDIA

Views: 4

Uploaded: 2024-08-14

Duration: 02:00

Your Page Title