चोरी, गुंडागर्दी और भ्रष्टाचार के प्रतीक हैं Lalu Yadav: Samrat Chaudhary

चोरी, गुंडागर्दी और भ्रष्टाचार के प्रतीक हैं Lalu Yadav: Samrat Chaudhary

देश की आजादी के पर्व स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है। इसी के साथ ही लालू के ट्वीट पर बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू जी को यह गलतफहमी कहां से हुई है कि 1 लाख 44 हज़ार वो दे सकते हैं। उनको कोई गलतफहमी हो गई है। लालू जी एक प्रतीक हैं चोरी के। लालू जी प्रतीक हैं भ्रष्टाचार के। लालू जी प्रतीक हैं गुंडागर्दी के। 15 साल तक बिहार के लोगों ने के लिए उन्होंने किया क्या है। और बिहार में विकास 2004 से लेकर 2009 तक याद कर लीजिए, एक ईंट भी रेलवे फैक्ट्री में नहीं लगा था। उन 5 वर्षों में एक ईंटा तक नहीं लगा और लालू जी आज 1 लाख 44 हज़ार की बात करते हैं। वह सपना देखते रहे वह कभी भी बिहार का विकास नहीं कर सकते हैं। 4000 करोड़ अटल बिहारी वाजपेई ने दिया था वह खर्चा तक नहीं कर पाए थे। यही है लालू जी का राज।br br #15August #IndependenceDay #Varanasi #SamratChaudhary #laluYadav


User: IANS INDIA

Views: 13

Uploaded: 2024-08-14

Duration: 00:57

Your Page Title