Kolkata मामले पर Lucknow में Aparna Yadav ने की Bengal में राष्ट्रपति शासन की मांग

Kolkata मामले पर Lucknow में Aparna Yadav ने की Bengal में राष्ट्रपति शासन की मांग

कोलकाता में आर जी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में एक जूनियर डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या के खिलाफ जारी विरोध प्रदर्शनों के बीच लखनऊ में बहनों और बेटियों के प्रति बढ़ते हुए अपराध पर अपर्णा यादव ने हजरतगंज चौराहे पर श्रद्धांजलि दी। उनके साथ बहुत सी लड़कियां भी मौजूद थीं। अपर्णा यादव ने बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग करी। अपर्णा यादव ने कहा, इस प्रकार की घटना बिल्कुल नहीं होनी चाहिए, जिस तरह का ममता बनर्जी का ऐटिट्यूड है टुवर्ड्स दिस केस, बहुत गलत है ये सरकार बिलकुल गिरनी चाहिए। मै प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति जी से अनुरोध करती हूं कि वहां पर राष्ट्रपति शासन लगना चाहिए।br br #Kolkata #BengalHorror #Medical #RgKarhospital #GirlCrime #Lucknow #SaveGirls #AparnaYadavbr br


User: IANS INDIA

Views: 6

Uploaded: 2024-08-27

Duration: 03:15

Your Page Title