S Jaishankar के Pakistan को लेकर दिए बयान पर Defence Expert Ranjeet Roy ने दी प्रतिक्रिया

S Jaishankar के Pakistan को लेकर दिए बयान पर Defence Expert Ranjeet Roy ने दी प्रतिक्रिया

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पाकिस्तान को लेकर कहा कि पड़ोसी मुल्क के साथ बातचीत का दौर अब खत्म हो चुका है। उसके हर कदम का जवाब उसे उसकी भाषा में ही दिया जाएगा। जब से बीजेपी गवर्नमेंट सत्ता में आई है उन्होंने कहा है पाकिस्तान को हम आपके साथ बातचीत नहीं कर सकते जब तक आप आतंकवादी को पनाह देना बंद न कर दें। विदेश मंत्री ने अब खुल्लम-खुल्ला बोल दिया है पाकिस्तान को देखिए आप आपने हमारी बात नहीं मानी आतंकवाद को बंद नहीं किया, देखिए अब हालत क्या हो गई है धारा 370 भी गई कश्मीर हमारे हाथ में है नुकसान आपका हुआ है। इसकी पृष्ठभूमि भी है। अक्टूबर में शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गेनाइजेशन की मीटिंग करने वाली है पाकिस्तान में उन्होंने इनविटेशन भेजा है प्रधानमंत्री मोदी को। वहां पर पाकिस्तान के लीडर, चीन के लीडर मिलेंगे अगर भारत के प्रधानमंत्री भी जाते हैं तो उनकी भी मुलाकात इन लोगों से होगी। अगर पाकिस्तान भारत की शर्तों को मानता है तो हो सकता है कि भारत के प्रधानमंत्री पाकिस्तान में अक्टूबर में होने वाली बैठक में हिस्सा लेने जाएं।br br #sjaishankar #pakistan #defenceexpert #pmmodi #scosummit #chinabr br


User: IANS INDIA

Views: 4

Uploaded: 2024-08-30

Duration: 05:00