देवरिया की डीएम ने जनता से मांगे 13 दिन, जानें क्या करने जा रहीं IAS दिव्या मित्तल?

देवरिया की डीएम ने जनता से मांगे 13 दिन, जानें क्या करने जा रहीं IAS दिव्या मित्तल?

देवरिया जिले की डीएम दिव्या मित्तल ने कुष्ठ रोगी ढूंढने का अभियान चलाने की बात बताई। डीएम ने अपील करते हुए कहा कि टीम घरों में आएगी और कुष्ठ रोग की जांच करेगी। डीएम ने अपील की कि 2 सितंबर से 15 सितंबर तक चलने वाले इल अभियान में सहायता करें। उन्होंने बताया कि इस रोग का इलाज संभव है।


User: Patrika

Views: 117

Uploaded: 2024-08-30

Duration: 00:53