Omar Abdullah को सबसे भ्रमित नेता का पुरस्कार मिलना चाहिए: Tarun Chugh

Omar Abdullah को सबसे भ्रमित नेता का पुरस्कार मिलना चाहिए: Tarun Chugh

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने कहा, विक्रम मल्होत्रा के नेतृत्व में 218 बड़े नेता कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए। मैं उनका स्वागत करता हूं। एनसी (नेशनल कॉन्फ्रेंस) और कांग्रेस पूरी तरह से विफल हो गई है। अगर दुनिया में सबसे भ्रमित नेता का कोई पुरस्कार होता तो वह उमर अब्दुल्ला को मिलता। राहुल गांधी एक राजनीतिक पर्यटक की तरह जम्मू-कश्मीर आ रहे हैं। मैं उनका स्वागत करता हूं। पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर को पर्यटन की राजधानी बना दिया है। पहले लोग स्विट्जरलैंड जाते थे, लेकिन अब वे कश्मीर आते हैं। मैं प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद करता हूं, जो यहां शांति और विकास लाए हैं।br br #TarunChugh #BJP #J&K #Election #Jammu&Kashmir #GupkarAlliance


User: IANS INDIA

Views: 22

Uploaded: 2024-09-03

Duration: 02:47