VIDEO: चेन्नई में दिखा रफ्तार का रोमांच, एक्शन से भरपूर पहली रेस समाप्त

VIDEO: चेन्नई में दिखा रफ्तार का रोमांच, एक्शन से भरपूर पहली रेस समाप्त

चेन्नई. चेन्नई में मोटरस्पोर्ट्स की दुनिया का सबसे प्रतिष्ठित फार्मूला कार रेस का आयोजन किया गया। इंडियन रेसिंग फेस्टिवल के तहत आयोजित किया गया। इस कार रेस प्रतियोगता में प्रैक्टिस राउंड और क्वालीफाइंग राउंड पहले ही खत्म हो चुके हैं। इससे चेन्नई रात में फॉर्मूला 4 स्ट्रीट रेस की मेजबानी करने वाला पहला दक्षिण एशियाई शहर बन गया है। यह रेस 3.5 किलोमीटर की परिधि वाले सर्किट पर आयोजित की गई। यह सर्किट आइलैंड ग्राउंड (थीवु थिडल), वॉर मेमोरियल, नेपियर ब्रिज, स्वामी शिवानंद सलाई (रोड) और अन्ना सालै पर थी। br br स्ट्रीट नाइट सर्किट में दिनभर 40 से ज्यादा ड्राइवर हिस्सा लिया। यह भारत में मोटरस्पोर्ट के लिए एक नया बेंचमार्क स्थापित ​करेगा। यहां की ऊर्जा और स्ट्रीट सर्किट का अनूठा लेआउट इसे अविस्मरणीय समापन का मार्ग प्रशस्त करेगा। ड्राइवरों ने 3.


User: Patrika

Views: 79

Uploaded: 2024-09-04

Duration: 00:40

Your Page Title