OCA कार्यवाहक अध्यक्ष Randhir Singh ने कहा, “दुनिया के शीर्ष कोच प्रशिक्षण के लिए India आए हैं”

OCA कार्यवाहक अध्यक्ष Randhir Singh ने कहा, “दुनिया के शीर्ष कोच प्रशिक्षण के लिए India आए हैं”

पूर्व निशानेबाज और एशियाई ओलंपिक परिषद (OCA) के कार्यवाहक अध्यक्ष रणधीर सिंह ने आईएएनएस को बताया कि राइफल, पिस्टल और शॉटगन के क्षेत्र में दुनिया के शीर्ष कोच प्रशिक्षण के लिए भारत आए हैं। उनमें से कुछ अक्सर ओलंपिक के बाद कहीं और नौकरी करने चले जाते हैं। इसके अलावा, हम पहले से ही नए कोचों की तलाश कर रहे हैं। यह दर्शाता है कि शीर्ष कोच भी जीतने की क्षमता वाले देशों में आते हैं।br


User: IANS INDIA

Views: 54

Uploaded: 2024-09-05

Duration: 02:39

Your Page Title