इस साल 59वां गणेशोत्सव मना रही है Azad Nagar Sarvajanik Utsav Samiti

इस साल 59वां गणेशोत्सव मना रही है Azad Nagar Sarvajanik Utsav Samiti

मुंबई: अंधेरी चा राजा गणपति मंडल में ड्रेस कोड का सख्ती से पालन होता है, जिसमें छोटे कपड़े पहनने वाले भक्तों को प्रवेश नहीं मिलता। इस साल आजाद नगर सार्वजनिक उत्सव समिति अपना 59वां गणेशोत्सव मना रही है। 7 सितंबर को सुबह 11 बजे मूर्ति स्थापना और दोपहर 12 बजे पहली आरती होगी। मंडल की सजावट राजस्थान के जैसलमेर की पटवा की हवेली से प्रेरित है, जिसमें 9 फीट ऊंची मूर्ति स्थापित होगी। मंडप 40x110 फीट का है और हवेली के झरोखों व नक्काशी से सजा है। सजावट का काम 45 दिनों में 70 कारीगरों ने पूरा किया है, जो पर्यावरण के अनुकूल और पुनः उपयोग योग्य है। br br #GaneshChaturthi #GanpatiBappaMorya #GaneshUtsav #EcoFriendlyGanesh #GaneshChaturthi2024


User: IANS INDIA

Views: 50

Uploaded: 2024-09-05

Duration: 03:46

Your Page Title