J&K में बोले Amit Shah, ‘हमने सरकारों को हुर्रियत के आगे नतमस्तक होते देखा है’

J&K में बोले Amit Shah, ‘हमने सरकारों को हुर्रियत के आगे नतमस्तक होते देखा है’

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पार्टी का संकल्प पत्र जारी किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि यहां पर अलगाववाद की मांगें, हुर्रियत जैसे संगठन और उन संगठनों के आगे नतमस्तक होती हुई सरकारें हमने देखी थीं। दस साल के अंदर आज अनुच्छेद 370 और 35ए पास्ट बन गया है वो हमारे संविधान का हिस्सा नहीं है। यहां जो शांति, विकास और सामाजिक न्याय जमीन पर उतारने का काम हुआ है इसका मूल कारण नरेंद्र मोदी जी का धारा 370 को खत्म करने का ऐतिहासिक फैसला है।br br #jammukashmirelections #bjp #bjpsankalppatra #article370 #amitshah #amitshahspeechbr br


User: IANS INDIA

Views: 1

Uploaded: 2024-09-06

Duration: 01:29

Your Page Title