Haryana चुनाव के लिए Congress उम्मीदवारों की लिस्ट पर Deepak Babariya ने दी बड़ी जानकारी

Haryana चुनाव के लिए Congress उम्मीदवारों की लिस्ट पर Deepak Babariya ने दी बड़ी जानकारी

हरियाणा चुनाव में उम्मीदवारों के नामों को लेकर शुक्रवार को कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई। इस बैठक के बारे में जानकारी देते हुए हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी दीपक बाबरिया ने कहा कि सभी सीटों पर चर्चा हुई है कुछ देर में वेणुगोपाल उम्मीदवारों के नाम का ऐलान करेंगे। 78 सीटों पर चर्चा हो गई है बाकी सीटों पर चर्चा नहीं हुई है। हर पॉलिटिकल पार्टी अपनी बात रखती है और वह भी दबाव बनाते हैं, ये कोई नई बात नहीं है। इसके साथ ही बाबरिया ने कहा कि विनेश फोगाट जुलाना की सीट से चुनाव लड़ेंगी।br br #haryanaelection #bajrangpunia #vineshphogat #congress #haryanacongress


User: IANS INDIA

Views: 28

Uploaded: 2024-09-06

Duration: 00:52