सांसद Manoj Tiwari ने अमेरिका दौरे पर Rahul Gandhi के बयानों पर दी प्रतिक्रिया

सांसद Manoj Tiwari ने अमेरिका दौरे पर Rahul Gandhi के बयानों पर दी प्रतिक्रिया

दिल्ली: बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने अमेरिका दौरे पर राहुल गांधी के बयानों को लेकर कहा, जो विदेश में जाकर प्रधानमंत्री की निंदा कर उनमे नेता प्रतिपक्ष का एक भी गुण नहीं है राहुल गांधी के व्यवहार और उनके स्टेटमेंट को देखेंगे, इस समय ही नहीं पिछले तीन-चार वर्षो से तो आपको पता चलेगा कि वह भारत की विकास धारा, भारत की संस्कृति, भारत के सनातन के दुश्मन हैं। वह देश के हित की बात कभी नहीं करते और एक प्रकार से देखें तो वह सत्ता निकलने के बाद से मानसिक रूप से कमजोर हो चुके हैं। उनको पता नहीं है कि अगर वे प्रधानमंत्री की विदेशी धरती पर बुराई करते हैं तो अपने देश की बुराई कर रहे हैं। देश के उन सारे लोगों की बुराई कर रहे हैं जिन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुना है।br br #RahulGandhi #Rss #RJD #ManojTiwari #America #Dallas #Congress #BJPbr


User: IANS INDIA

Views: 4

Uploaded: 2024-09-09

Duration: 01:09

Your Page Title