Rahul Gandhi के America में दिए बयानों पर BJP प्रवक्ता ने किया पलटवार

Rahul Gandhi के America में दिए बयानों पर BJP प्रवक्ता ने किया पलटवार

राहुल गांधी ने अमेरिका में बयान देते हुए कहा कि बीजेपी चाहती है कि महिलाएं घर में बैठे इस पर राकेश त्रिपाठी ने कहा कि राहुल गांधी के मन में जो आता है वो कह देते हैं। भाजपा का तुलनात्मक अध्ययन करना चाहिए था कि कांग्रेस ने महिलाओं की आर्थिक सुरक्षा और उनके उन्नयन के लिए क्या काम किए हैं, प्रधानमंत्री मोदी की सोच के कारण खुले में शौच से मुक्ति मिली, लखपति दीदी योजना और ड्रोन योजना के द्वारा महिलाओं को बढ़ाने का काम किया गया है। राहुल गांधी ने चीन के लिए कहा कि वो बेरोजगारी का सामना नहीं कर रहा है। इस पर राकेश त्रिपाठी ने कहा कि चीन के प्रति राहुल गांधी का प्रेम जग जाहिर है वो छुपकर चीन से मिलते रहे जब चीन देश में नेटवर्क बढ़ा रहा था तब भारत में क्यों नहीं सोचा गया आज आधरभूत संरचना बढ़ाने का काम भारतीय जनता पार्टी ने किया। इसके अलावा राहुल गांधी के पीएम मोदी का डर खत्म होने वाले बयान और सैम पित्रोदा के बयान पर भी प्रतिक्रिया दी।br br #rakeshtripathi #bjp #upnews #rahulgandhi #sampitroda #kanpurtrain #pmmodibr br


User: IANS INDIA

Views: 4

Uploaded: 2024-09-09

Duration: 05:05

Your Page Title