SI Paper Leak 2021 मामले में अजमेर लाए गए मुख्य आरोपी, जांच जारी

SI Paper Leak 2021 मामले में अजमेर लाए गए मुख्य आरोपी, जांच जारी

अजमेर: साल 2021 में हुए एसआई पेपर लीक मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। 9 सितंबर को पेपर लीक से जुड़े मुख्य आरोपियों को राजस्थान के अजमेर लाया गया और सीलबंद आरपीएससी मुख्यालय के चैंबर को खोलकर जांच पड़ताल की गई। जानकारी के अनुसार, मौके पर एसओजी टीम और सिविल लाइन थाना पुलिस दोनों ही मौजूद थे। जिन आरोपियों को अजमेर लाया गया उनमें आरपीएससी मुख्यालय के पूर्व सदस्य रामूराम राईका, उसके बेटे देवेश राईका, बेटी शोभा राईका और बाबूलाल कटारा शामिल हैं।br


User: IANS INDIA

Views: 1

Uploaded: 2024-09-09

Duration: 01:16

Your Page Title