झमाझम बारिश, नदी-नालों में उफान, रास्ते रहे बंद

झमाझम बारिश, नदी-नालों में उफान, रास्ते रहे बंद

कोटा. हाड़ौती अंचल में सोमवार को लगातार बारिश से जनजीवन प्रभावित रहा। कोटा शहर में सुबह 6 बजे रिमझिम बारिश हुई। उसके बाद बादल छाए रहे। सुबह 11 बजे से फिर काली घटाएं छाई और बारिश का दौर शुरू हो गया, जो दोपहर डेढ़ बजे तक चला। उसके बाद फिर मौसम खुला और धूप निकली। कोटा में सुबह 8.30 से शाम 5.30 बजे तक 2.2 एमएम बारिश दर्ज की गई। बीते 24 घंटे में 18.3 एमएम बारिश दर्ज की गई।br br कोटा जिले के सीमलिया क्षेत्र में सुबह 11 बजे से दो घंटे तक मूसलाधार बारिश होने से सीमलिया, ढाबा सहित आसपास के गांवों के नालों में उफान आ गया। कई बस्तियों में पानी भरने से रास्ते अवरुद्ध हो गए। सीमलिया कस्बे के मुख्य बाजार में ढाबा रोड पर तीन फीट पानी था तो डोहलिया नगर, सीएडी कॉलोनी की बस्तियों में पानी भरने से लोगों का निकलना मुश्किल हो गया। ढाबा चौराहे पर तीन फीट पानी होने से वाहनों की आवाजाही बंद हो गई। सीमलिया से ढाबा, रेलगांव, चारचौमा जाने वाली सम्पर्क सड़क पर राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर बने अण्डरपास में भी चार फीट पानी होने से आवागमन बन्द रहा। ढाबा गांव के नाले में उफान से दो घंटे तक वाहनों का आवागमन बंद रहने से राहगीरों व वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इटावा नगर में सुबह से हल्की वर्षा का दौर जारी रहा। सातलखेड़ी व अरण्डखेड़ा में भी बरसात हुई।br किशनगंज में 5.44 और मांगरोल में 3.


User: Patrika

Views: 20

Uploaded: 2024-09-09

Duration: 00:09

Your Page Title