परशुराम का क्षत्रियों का वधः धर्म और अधर्म की कहानी

परशुराम का क्षत्रियों का वधः धर्म और अधर्म की कहानी

परशुराम, हिंदू धर्म में विष्णु के छठे अवतार माने जाते हैं, जिन्होंने अन्याय और अधर्म का अंत करने के लिए क्षत्रियों का वध किया था। पौराणिक कथाओं के अनुसार, परशुराम ने 21 बार पृथ्वी से अधर्मी और अत्याचारी क्षत्रियों का नाश किया। यह कृत्य उन्होंने अपने पिता जमदग्नि की हत्या का प्रतिशोध लेने के लिए किया था, जिन्हें एक राजा ने मार दिया था। परशुराम का यह कार्य धर्म की रक्षा और न्याय की स्थापना के लिए था, जिससे समाज में संतुलन और शांति बनी रही। इस वीडियो में जानें कि परशुराम की यह कथा कैसे हमें धर्म, न्याय और कर्तव्य का संदेश देती है।


User: singhsmohan18

Views: 3

Uploaded: 2024-09-11

Duration: 01:01

Your Page Title