sawaimadhopur news देर शाम तक सात इंच बरसा पानी, दस घंटे तक अंधेरे में डूबा रहा शहर

sawaimadhopur news देर शाम तक सात इंच बरसा पानी, दस घंटे तक अंधेरे में डूबा रहा शहर

सवाईमाधोपुर. जिले में गुरुवार सुबह से झमाझम बारिश हुई। जिला मुख्यालय पर अलसवेरे मूसलाधार बारिश हुई। इससे जगह-जगह पानी ही पानी हो गया। जलनिकासी की व्यवस्था नहीं होने से जगह-जगह जलभराव की समस्या बनी रही। इससे आमजन जनजीवन प्रभावित रहा। जिला मुख्यालय पर बीते 24 घंटे में 7 इंच पानी बरसा। बुधवार शाम पांच बजे से गुरुवार शाम पांच बजे तक तहसील क्षेत्र में सर्वाधिक 179 एमएम बारिश दर्ज की जबकि माानटाउन क्षेत्र में 150 एमएम बारिश दर्ज की। br दस घंटे अंधेरे में डूबी रही कॉलोनियां br जिला मुख्यालय पर भारी बारिश के चलते राजनगर सहित कई जगहों पर विद्युत ट्रांसफार्मर पानी में डूब गए तो कई जगह पर तार टूट गए। ऐसे में सुबह सात बजे से ही बिजली कटौती रही। सुबह सात बजे से गई बिजली शाम पांच बजे आई। दिनभर बिजली गुल होने से लोगों के रोजमर्रा के कामकाज प्रभावित रहे। ऐासे में लोगों को अंधेरे में या मोबाइल की टॉर्च जलाकर घरेलू कामकाज करने पड़े। br बीते 24 घंटे में कहां-कितनी बारिशbr रैनगेज स्टेशन बारिशbr ढील बांध 15br मानसरोवर 104br देवपुरा 109br पांचोलास 66br खण्डार 64br मोरासागर 61br भाड़ौती 142br सवाईमाधोपुर(मानटाउन) 150br सवाईमाधोपुर(तहसील) 179br खण्डार(तहसील) 107br खण्डार 26br चौथकाबरवाड़ा 23br बामनवास 48br मलारना डूंगर 89br बौंली 74br मित्रपुरा 119br गंगापुरसिटी 54br वजीरपुर 89br br सवाईमाधोपुर.


User: Patrika

Views: 22

Uploaded: 2024-09-13

Duration: 00:20

Your Page Title