केंद्र और पंजाब सरकार के बीच तनातनी पर Sandeep Dikshit ने दी प्रतिक्रिया

केंद्र और पंजाब सरकार के बीच तनातनी पर Sandeep Dikshit ने दी प्रतिक्रिया

दिल्ली: कांग्रेस के नेता संदीप दीक्षित ने पंजाब के सीएम भगवंत मान पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा के ट्वीट को लेकर कहा कि मुझे ज्यादा डिटेल तो मालूम नहीं है इसलिए ज्यादा कमेंट नहीं करना चाहूंगा लेकिन बीजेपी और नड्डा जी से एक बात जरूर पूछना चाहूंगा कि आपके और आम आदमी पार्टी के रिश्ते क्या हैं, यह कभी स्पष्ट नहीं है कभी आप लोग साथ चलते हैं, कभी यह बात स्पष्ट हो जाती है कि जिस चुनाव में आपको लगता है कि आप चुनाव हार रहे हैं तो एकाएक वहां आम आदमी पार्टी एक्टिव हो जाती है। वहीं हरियाणा चुनाव में कुमारी सैलजा की नाराजगी पर उन्होंने कहा कि हमारे यहां क्षेत्र से नेता होते हैं वो अपने-अपने समाज समुदाय का नेतृत्व करते हैं। विचारों से नेता बनते हैं, क्योंकि कांग्रेस एक बड़ी पार्टी है इसमें चाहें आंदोलन की बात हो चाहें और समझ की बात हो इश्यू की बात हो हर तरह का नेता है हमारे यहां एक आदत है कि हम अपनी बात स्पष्ट रूप से पार्टी के मंच पर और बाहर भी जरूरत पड़े तो बोलते हैं कहीं और बात नहीं करते, जब हमारे बारे में यह बात करते हैं तो इसका मतलब यह नहीं है कि वह कांग्रेस छोड़ना चाहते हैं। इसके अलावा पवन कल्याण के सनातन बोर्ड बनाने वाले बयान पर भी संदीप दीक्षित ने प्रतिक्रिया दी।br br #sandeepdikshit #congress #aamaadmiparty #haryanaelection #jpnadda #pawankalyanbr


User: IANS INDIA

Views: 7

Uploaded: 2024-09-21

Duration: 04:15