Ashwini Vaishnav ने Indian Railways की सुरक्षा के मुद्दे पर पूर्ववर्ती सरकारों पर साधा निशाना

Ashwini Vaishnav ने Indian Railways की सुरक्षा के मुद्दे पर पूर्ववर्ती सरकारों पर साधा निशाना

जयपुर : रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने राजस्थान के सवाई माधोपुर से कोटा के बीच 'कवच 4.0' सिस्टम से लैस ट्रेन में ट्रायल यात्रा की। अश्विनी वैष्णव ने कहा कि ऑटोमेटिक ट्रेन प्रोटेक्शन टेक्नोलॉजी दुनिया के कई देशों में 1980 और 90 के दशक में लाई गई थी। भारत की तत्कालीन सरकारों का रेलवे के ऊपर फोकस नहीं था। मोदी जी ने साल 2014 में सत्ता में आने के बाद इस पर काम शुरू किया। 2016 में पहला वर्जन बना। 16 जुलाई 2024 को RDSO द्वारा कवच 4.0 अप्रूव हुआ। अब देश भर की ट्रेनों में इसे लगाया जा रहा है। वहीं, लोको पायलट ने कहा कि कवच में कई चीजें उम्मीद से भी ज्यादा डाली गई हैं। जो 7 टेस्ट किए गए थे, वो 100 सफल रहे हैं। रेलवे ने लोको पायलट्स को शानदार तोहफा दिया है। अश्विनी वैष्णव ने देश भर में रेल पटरियों को नुकसान पहुंचाने की घटनाओं पर भी प्रतिक्रिया दी और ऐसा करने वालों को चेतावनी दी। ममता बनर्जी के बयान पर भी उन्होंने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी सिर्फ राजनीति करती हैं। रेलवे की सेफ्टी के बारे में कोई उनका विचार नहीं थाbr br #Kavach #KavachSystem #Kavach 4.


User: IANS INDIA

Views: 17

Uploaded: 2024-09-24

Duration: 02:52

Your Page Title