Hindu धर्म को अपमानित करने का कोई मौका नहीं छोड़ते Rahul Gandhi : Surendra Jain

Hindu धर्म को अपमानित करने का कोई मौका नहीं छोड़ते Rahul Gandhi : Surendra Jain

राम मंदिर को लेकर राहुल गांधी के विवादित बयान के बाद घमासान मचा हुआ है। अब विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय संयुक्त महासचिव सुरेंद्र जैन ने राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी झूठों के सरदार हैं। वह भारत को, यहां की संस्कृति को और हिंदू धर्म को अपमानित करने का कोई मौका नहीं छोड़ते। राम जन्मभूमि को लेकर कितनी ही बार उन्होंने बेहूदा बातें की हैं। 500 साल के संघर्ष को अपमानित किया है। बार-बार राहुल गांधी और उनके परिवार ने राम मंदिर के निर्माण में बाधा उत्पन्न करने की कोशिश की। जब सफल नहीं हो पाए तो राम मंदिर के लिए बलिदान देने वाले लोगों की परंपरा को अपमानित किया। राहुल गांधी देश की आत्मा, हिंदू धर्म और भगवान राम को बार-बार अपमानित कर रहे हैं।br br #RahulGandhi #RahulGandhiRemarks #RamJanmabhoomi #RamMandir #Ayodhya #VHP #SurendraJainbr


User: IANS INDIA

Views: 9

Uploaded: 2024-09-28

Duration: 02:11

Your Page Title