Delhi: Birla Mandir के पंडित महावीर प्रसाद ने कलश स्थापना पर दी जानकारी

Delhi: Birla Mandir के पंडित महावीर प्रसाद ने कलश स्थापना पर दी जानकारी

दिल्ली: बिरला मंदिर के पंडित महावीर प्रसाद कहते हैं, नवरात्रि के पहले दिन घर में कलश स्थापना करें। मां भगवती का ध्यान करें। मां का आसन स्थापित करने की विधि इस प्रकार है: उनका ध्यान करते हुए किसी सुंदर और साफ जगह पर चटाई बिछाएं और वहां आसन स्थापित करें। फिर वहां सबसे पहले गणेश और लक्ष्मी जी की मूर्ति स्थापित करें। हर दिन एक विशेष देवी की पूजा की जाती है। प्रथम दिन शैलपुत्री की, द्वितीय ब्रह्मचारिणी की, तृतीय चंद्रघंटा की, चतुर्थ कूष्मांडा की, पंचम स्कंदमाता की, षष्ठ कात्यायनी की, सप्तम कालरात्रि की, अष्टम महागौरी की और नवम सिद्धिदात्री की आराधना की जाती है। हर देवी का स्वरूप विशेष है, जो भक्तों को भक्ति, शक्ति और ज्ञान प्रदान करता है।br br #SharadNavratri #NavDurga #DurgaPuja #NavratriWorship #DeviAradhanabr


User: IANS INDIA

Views: 11

Uploaded: 2024-10-01

Duration: 02:14