PM Modi ने Swachhata Abhiyan में योगदान के लिए राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति का जताया आभार

PM Modi ने Swachhata Abhiyan में योगदान के लिए राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति का जताया आभार

दिल्ली: दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित स्वच्छता ही सेवा 2024 कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "स्वच्छता के लिए दिए गए अमूल्य योगदान के लिए मैं राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, पूर्व राष्ट्रपतियों और पूर्व उप राष्ट्रपतियों के प्रति आभार व्यक्त करता हूं। उन्होंने देश को बहुत प्रेरित किया है। आज मैं राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति का हृदय से अभिनंदन और आभार व्यक्त करता हूं।आज देशभर में स्वच्छता से जुड़े कार्यक्रम हो रहे हैं। लोग अपने गांवों की, शहरों की, मोहल्लों की, चाल की, फ्लैट की और सोसायटी की स्वयं बड़े आग्रह से सफाई कर रहे हैं। बीते पखवाड़े में देश भर में करोड़ों लोगों ने 'स्वच्छता ही सेवा' कार्यक्रमों में हिस्सा लिया है। मुझे जानकारी दी गई है कि 'सेवा पखवाड़ा' के 15 दिनों में देशभर में 27 लाख से ज्यादा कार्यक्रम हुए। जिनमें 28 करोड़ से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया। निरंतर प्रयास करके ही हम अपने भारत को स्वच्छ बना सकते हैं।br br #SwachhataHiSeva #PrimeMinister #NarendraModi #PMModi #SwachhBharatMission #Indians #VigyaBhawan #Delhi #President #VicePresident


User: IANS INDIA

Views: 4

Uploaded: 2024-10-02

Duration: 02:15

Your Page Title