Voting के दौरान Panipat के Nohra Gaon में चाकूबाजी, युवक घायल

Voting के दौरान Panipat के Nohra Gaon में चाकूबाजी, युवक घायल

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए जारी मतदान के बीच पानीपत के इसराना क्षेत्र के गांव नोहरा में बूथ पर चाकूबाजी हुई। यहां बीजेपी और कांग्रेस समर्थक भिड़ गए। 2 गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई। बीजेपी समर्थक युवक पेट और हाथ में चाकू लगने से घायल हो गया। उसे पानीपत के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां से उसे आधार अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना के बाद गांव में तनाव के हालात हैं। पूरा गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है। एसपी लोकेंद्र सिंह भी मौके का जायजा लेने पहुंचे। आरोपी मौके से फरार है।br br #Panipat #Haryana #NohraVillage #KnifeAttack #HaryanaElection2024 #AssemblyElection2024br


User: IANS INDIA

Views: 10

Uploaded: 2024-10-05

Duration: 01:51