Jammu Kashmir चुनाव में Ravinder Raina ने किया Congress की हार का दावा

Jammu Kashmir चुनाव में Ravinder Raina ने किया Congress की हार का दावा

जम्मू कश्मीर: जम्मू कश्मीर में बीजेपी के अध्यक्ष रविंदर रैना ने कांग्रेस पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि आने वाले सभी चुनावों में कांग्रेस की हार होने वाली है इसलिए कांग्रेस दुष्प्रचार करने की कोशिश कर रहे हैं। जब देश की संसद में इन पांच एमएलसी के मनोनयन को लेकर बहस चल रही थी, तब कांग्रेस पार्टी सो रही थी। तब कांग्रेस के नेता कहां थे? अब जब जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल ने सभी संवैधानिक प्रक्रियाओं का पालन करते हुए और संविधान में निर्धारित नियमों का पालन करते हुए इन पांच एमएलसी को मनोनीत किया है तो विपक्षी दल अपनी हार स्वीकार कर चुके हैं और गलत बयानबाजी कर रहे हैं। br br #jammukashmirelection #jammu #kashmir #bjp #mlc #congress #propaganda #jammukashmir #assemblyelection #ians


User: IANS INDIA

Views: 2

Uploaded: 2024-10-07

Duration: 02:30

Your Page Title