Sarojini Nagar में दर्दनाक हादसा, Sewer में उतरे दो मजदूरों की मौत, एक गंभीर

Sarojini Nagar में दर्दनाक हादसा, Sewer में उतरे दो मजदूरों की मौत, एक गंभीर

दिल्ली के सरोजिनी नगर में NBCC की साइट पर दर्दनाक हादसे में दो मजदूरों की मौत हो गई और एक गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है। यहां मल्टी स्टोरी बिल्डिंग बनाने का काम चल रहा है। एनबीसीसी ने यह काम एक प्राइवेट कंपनी को सौंपा है। 8 अक्टूबर की दोपहर यहां पुराने सीवर की सफाई का काम होना था। एक मजदूर को बिना सेफ्टी किट के सीवर में भेजा गया था। काफी देर तक वह बाहर नहीं आया तो दूसरे मजदूर को अंदर भेजा गया। घंटों बीतने के बाद भी कोई बाहर नहीं आया तो तीसरे मजदूर को सीवर में भेजा गया। थोड़ी देर बाद वह भी बाहर नहीं आ पाया तो कंपनी ने जेसीबी से सीवर की खुदाई करवाई। इस पूरी प्रक्रिया में घंटों का वक्त लग गया। आखिर में जब मजदूरों को बाहर निकाला गया, तब तक दो मजदूरों की जान जा चुकी थी। आखिर में सीवर में उतरा तीसरा मजदूर बेसुध था।br br #Delhi #SarojiniNagar #SewerIncident #SewerAccident #Manhole


User: IANS INDIA

Views: 21

Uploaded: 2024-10-09

Duration: 02:27

Your Page Title